बथनाहा. प्रखंड क्षेत्र के दिग्गी गांव के वार्ड संख्या सात में स्थानीय अनुरोध कुमार उर्फ बिहारी के घर में गुरुवार की देर रात को अचानक आग लग गयी. अगनिशामक दस्ता व ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. तब तक देर हो चुकी थी और इस दौरान घर में रखे अनाज, कपड़े, 20 हजार रुपए नगदी , फर्निचर, घर में रखे टेंट के समान, साउंड सिस्टम, पंखा, लाइट इतयादि लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना व अंचल कार्यालय को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है और उचित मुआवजे के लिये गुहार लगायी है. सीओ अमनदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. प्रतिवेदन के आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

