शिवहर . नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर दो स्थित उषा शर्मा की घर में शनिवार को दोपहर के करीब अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया है.घटना की सूचना मिलते ही नगर सभापति राजन नंदन सिंह ने अग्नि पीड़ित मिलकर सांत्वना देते हुए मदद करने का आश्वासन दिया.साथ ही उन्होंने पीड़िता को राहत सामग्री भी उपलब्ध कराया गया.वही अग्निशमन पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पाया गया.जिसमें आग से लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

