शिवहर: जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर केशो गांव स्थित वार्ड नंबर 05 में रविवार को आग लगी की घटना से चार लोगों का घर बुरी तरह जल गया है.जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया है. बताया जाता है कि रविवार को सुबह में खाना बनाने के दौरान रामभरोस मुखिया, इंदू देवी, सुमित्रा देवी व इंद्रजीत मुखिया के घर में आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी पहुंची तथा फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया.लेकिन तब तक चारों पीड़ित के घरों में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर सहित नगद राशि जलकर राख हो गया है. इस दौरान प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी पिंटू कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ित रामभरोस मुखिया, इंदू देवी, सुमित्रा देवी व इंद्रजीत मुखिया का घर में रखे करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया है. शादी में आये शिवहर के व्यक्ति की बाइक चोरी
रीगा. थाना क्षेत्र के रेवासी गांव में शादी समारोह में आये शिवहर के व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी. इस संबंध में शिवहर के चमनपुर निवासी प्रमोद कापड़ के पुत्र सुनील कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह अपनी बाइक(बीआर 05 एजेड 0587) ग्रामीण बचौल झा के दरवाजा पर लगाकर शादी समारोह में शामिल होने गया था. कुछ देर बाद आने पर बाइक गायब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

