13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16449 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई

विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में मतदान में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु चिन्हित कर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायत के लोगों पर निरोधात्मक करवाई की जा रही है.

पुपरी. विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में मतदान में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु चिन्हित कर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायत के लोगों पर निरोधात्मक करवाई की जा रही है. एसडीओ गौरव कुमार ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पंचायत के अब तक 16449 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. जिसमें 4704 लोगों के द्वारा बांड भरा जा चुका है. बताया कि पुपरी थाना क्षेत्र के 3254, सुरसंड थाना क्षेत्र के 2611, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के 1671, चौरौत थाना क्षेत्र के 2430, बोखड़ा थाना क्षेत्र के 1901, नानपुर थाना क्षेत्र के 3236, भिट्ठा थाना क्षेत्र के 1346 लोगों पर धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई कर नोटिस भेजा जा चुका है. जिस आलोक में पुपरी 522, सुरसंड 789, बाजपट्टी 818, चोरौत 531, बोखड़ा 639, नानपुर 742 व भिट्ठा ओपी 663 लोगों द्वारा बांड भरा जा चुका है. एक लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने नानपुर थाना क्षेत्र के महुआगाछी चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा निवासी विंदेश्वर सहनी के पुत्र महेश सहनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel