12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समझदारी व सावधानी से ही एड्स रोग से बचाव

नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में शुक्रवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा जागरूकता सह रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में शुक्रवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा जागरूकता सह रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी महाविद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें 110 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया. प्राचार्य प्रो (डॉ) ओम प्रकाश राय ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं के बीच एचआइवी एड्स के फैलने के कारण, बचाव व सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देना व स्वास्थ्य जागरुकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि एड्स जैसे जानलेवा रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने में रेड रिबन क्लबों की महत्वपूर्ण भूमिका है. कहा कि समझदारी व सावधानी से ही इस रोग से बचा जा सकता है. डॉ सनाउल्ला, डॉ गुलाब सिंह, परीक्षा नियंत्रण डॉ उमेश शर्मा, डॉ रमन कुमार ठाकुर, निखिल गोयनका, आनंद बिहारी सिंह, दिलीप कुमार इत्यादि शिक्षक एवं शिक्षेकेतर कार्यक्रम में शामिल थे. वहीं, सदर अस्पताल के जिला आइसीटीसी पर्यवेक्षक राजेश कुमार, जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी सह संचारी रोग डॉ जे जावेद व जिला यक्ष्मा से रंजय कुमार व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel