11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : जिले के चार थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग

पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने जिले के चार थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग किया है.

— पुलिस अधीक्षक ने अविलंब योगदान देने का दिया निर्देश

— रमण पुनौरा, संजीत सुप्पी, सुंरेंद्र बोखड़ा तथा मोनी चोरौत की थानाध्यक्ष बनीं

— पुअनि रविकांत को भासर पुलिस पिकेट प्रभारी की जिम्मेदारी, सोनी बनी बैरगनिया में महिला हेल्प डेस्क प्रभारी

सीतामढ़ी

. पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने जिले के चार थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग किया है. पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पुअनि रमण राज को पुलिस केंद्र से पुनौरा थानाध्यक्ष, पुअनि संजीत कुमार को पुलिस केंद्र से सुप्पी थानाध्यक्ष, पुअनि सुरेंद्र कुमार को पुलिस केंद्र से बोखड़ा थानाध्यक्ष तथा पुअनि मोनी कुमारी को पुलिस केंद्र से चोरौत थानाध्यक्ष बनाया गया है. इन थानों में थानाध्यक्षों का पद रिक्त था. इसके अलावा पुअनि रविकांत कुमार को पुलिस केंद्र से भासर पुलिस पिकेट प्रभारी बनाया गया है. वहीं, पुलिस केंद्र से ही पुअनि पंकज यादव को जिला आसूचना इकाई, पुअनि मो नजरे आलम को मेहसौल थाना, पुअनि मोनू कुमार को जिला आसूचना इकाई, पुअनि ललन कुमार को पुपरी थाना, पुअनि सोनी कुमारी को प्रभारी महिला हेल्प डेस्क बैरगनिया थाना, पुअनि राजन कुमार कोे डुमरा थाना, पुअनि अमर राज को मेजरगंज थाना, पुअनि सुनील कुमार यादव को सोनबरसा थाना, पुअनि अरविंद कुमार गिरी को रीगा थाना, पुअनि वीरबल कुशवाहा को रून्नीसैदपुर थाना एवं पुअनि रचयिता भारती को महिला थाना में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिलादेश में पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अपने पदस्थापना स्थल पर योगदान देना सुनिश्चित करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel