सुरसंड. गत वर्ष थानांतर्गत जमुरा पुल के समीप एनएच 227 पर महिला की हुई हत्या मामले में स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को परिहार थाना क्षेत्र के अदखनी गांव में अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पा किया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने परिहार थाना क्षेत्र के अदखनी गांव निवासी अभियुक्त राज किशोर सिंह के पुत्र पंकज कुमार के घर पर ग्रामीणों की मौजूदगी में इश्तेहार (अधिपत्र) चस्पा किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तेहार चस्पा करने के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि 14 फरवरी 2024 की देर रात गुड़िया कुमारी (28 वर्ष) अपनी फुआ सहियारा थाना क्षेत्र के जलसी गांव से पति रंजीत कुमार व ग्रामीण निरंजन कुमार के साथ बाइक से अदखनी अपने घर लौट रही थी. इसी बीच जमुरा पुल के समीप बदमाशों ने गुड़िया को बाइक से उतारकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में गांव के ही पंकज कुमार, नीरज कुमार, बिरजू कुमार व कुंदन कुमार को आरोपित किया गया था. हालांकि इस मामले में पुलिस नीरज व कुंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है