20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोंथा का असर, आज और कल बारिश के संग मौसम खराब रहने की संभावना

आंध्रप्रदेश एवं ओड़ीसा के समुद्र में आया चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. छठ महापर्व के दौरान भी आसमान में बादल छाये रहे और मौसम खराब रहा.

सीतामढ़ी. आंध्रप्रदेश एवं ओड़ीसा के समुद्र में आया चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. छठ महापर्व के दौरान भी आसमान में बादल छाये रहे और मौसम खराब रहा. मंगलवार को छठ पूजा के अंतिम दिन छठ व्रतियों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. आसमान में बादलों के जमावड़े के चलते दिन भर धूप नहीं खिली. मंगलवार की रात का भी यही हाल रहा. बुधवार की सुबह जब लोग नींद से जागे, तो मौसम और खराब देखने को मिला. इसके बाद दिन भर आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा और बुंदाबांदी होती रही. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि चक्रवाती तूफान मोंथा के असर के चलते जिले का मौसम खराब हुआ है. बुधवार को भी करीब 60 प्रतिशत बारिश का अनुमान था. वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को भी मौसम खराब रहने का अनुमान है. गुरुवार को करीब दो घंटे मौसम खुले रहने का अनुमान है. वहीं, शुक्रवार को दिन भर मौसम खराब रहने की संभावना है. गुरुवार और शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.

किसानों को फसल सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह

मोंथा के असर से जिले में अचानक बदलते मौसम को देखते हुए कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विशेषज्ञों के अनुसार, जिन खेतों में धान की कटाई हो चुकी है, वहां गहाई के बाद फसल को खुले में न रखें. तैयार फसल व बीज को सुरक्षित स्थान या तिरपाल से ढक कर रखें. जिन खेतों में सब्जी या रबी फसल की बुआई की तैयारी चल रही है, वहां जलभराव से बचाव की व्यवस्था करें. साथ ही, बिजली कड़कने की स्थिति में खेतों में काम करने से परहेज करें. कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि मौसम सामान्य होने तक रासायनिक छिड़काव और सिंचाई कार्य स्थगित रखें, ताकि फसलों को नुकसान न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel