सीतामढ़ी. आंध्रप्रदेश एवं ओड़ीसा के समुद्र में आया चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. छठ महापर्व के दौरान भी आसमान में बादल छाये रहे और मौसम खराब रहा. मंगलवार को छठ पूजा के अंतिम दिन छठ व्रतियों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. आसमान में बादलों के जमावड़े के चलते दिन भर धूप नहीं खिली. मंगलवार की रात का भी यही हाल रहा. बुधवार की सुबह जब लोग नींद से जागे, तो मौसम और खराब देखने को मिला. इसके बाद दिन भर आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा और बुंदाबांदी होती रही. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि चक्रवाती तूफान मोंथा के असर के चलते जिले का मौसम खराब हुआ है. बुधवार को भी करीब 60 प्रतिशत बारिश का अनुमान था. वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को भी मौसम खराब रहने का अनुमान है. गुरुवार को करीब दो घंटे मौसम खुले रहने का अनुमान है. वहीं, शुक्रवार को दिन भर मौसम खराब रहने की संभावना है. गुरुवार और शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.
किसानों को फसल सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

