सीतामढ़ी,सासाराम ग्रामीण/दिनारा. धौडाढ़ थाना क्षेत्र स्थित एनएच-19 पर आशीर्वाद होटल के पास सोमवार की देर शाम 7.30 बजे डेहरी से इलाज करा कर अपने गांव लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने रौंद दिया. इससे दिनारा थाना क्षेत्र के मझखोरा मठिया गांव निवासी गणेश शर्मा व उनके पुत्र जितेंद्र शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गणेश शर्मा की कुछ दिमागी हालत खराब चल रहा था. उनका इलाज डेहरी के किसी चिकित्सक के पास चल रहा था. उन्हें इलाज के लिए सोमवार को उनके पुत्र जितेंद्र बाइक से लेकर डेहरी गये थे. वहां से लौटने में थोड़ा विलंब हो गया. जितेंद्र अपनी बाइक से पिता को लेकर एनएच के रास्ते दिनारा अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान एनएच-19 स्थित लोहवा के पुल के पास अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से रौंद दिया. इससे पिता-पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही गयी. इस संबंध में धौडाढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है. हालांकि, चालक फरार हो गया है. गौरतलब है कि जितेंद्र शर्मा की महज पांच माह पहले पुलिस में मुजफ्फरपुर में बहाली हुई थी. वह सीतामढ़ी में प्रशिक्षण ले रहे थे. पिता की तबीयत खराब होने पर दो दिनों की छुट्टी लेकर घर आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

