सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के वार्ड नंबर 10 में किशोर अभिनव कुमार की पीट-पीट कर हत्या में आरोपी बनाए गये लोगों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के पिता नंदकिशोर साह ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में परिवार की सुरक्षा, 24 घंटे की अंदर में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अभियुक्तगण की संपत्ति की कुर्की जब्ती, अनुसंधानकर्ता व थानाध्यक्ष की केस मे रुचि, अनुसंधानकर्ता को तत्काल प्रभाव से बदलने की गुहार, साथ ही अगर समय पर कारवाई नहीं होने पर 24 घंटे के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अनशन व धरना प्रदर्शन करने की बात कही गयी है. आवेदन में बताया गया है कि 15 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोप लगाया गया है कि अभियुक्तों की लोकेशन की जानकारी देने के बावजूद केस के अनुसंधानकर्ता के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. वहीं, अभियुक्तों की परिवार के द्वारा बार-बार केस हटाने या शांत रहने की धमकी दी जा रही है. प्राथमिकी में बताया गया था कि 28 जुलाई 2025 की रात्रि में आरोपी राम सहाय प्रसाद यादव, रिंकी देवी, नीलमणि उर्फ डब्लू यादव, अबोध कुमार, नीतीश कुमार, अजय कुमार के द्वारा एक राय करके मेरे नाबालिग पुत्र की मारपीट कर हत्या कर दिया. और सुबह मे ग्रामीणों को खबर दी. सूचना मिलने पर हम वहां पहुंचे. तो देखा कि मेरे पुत्र के शरीर पर जख्म का निशान था. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया है. इश्तेहार को लेकर न्यायालय मे आवेदन दिया गया है. वहीं, अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

