14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

बाल संरक्षण व्यवस्था की सुदृढ़ता व पोषण की स्थिति में सुधार को लेकर बुधवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

डुमरा. बाल संरक्षण व्यवस्था की सुदृढ़ता व पोषण की स्थिति में सुधार को लेकर बुधवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. वहीं बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा को लेकर जिला स्तर पर बाल संरक्षण इकाई की समीक्षात्मक बैठक डीपीओ सरिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमे बच्चों के संरक्षण, सुरक्षा व पुनर्वास से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही बाल संरक्षण से जुड़े शिक्षा विभाग, सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन व अदिथी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया गया. विशेष रूप से असुरक्षित बच्चों की पहचान, पुनर्वास, परामर्श सेवाएं, बाल श्रम, बाल विवाह एवं स्कूल से बाहर बच्चों मामलों पर गहन चर्चा की गई.

–सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में सुधार की जरूरत

समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाल संरक्षण से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई, अंतरविभागीय समन्वय व नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. साथ ही जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मियों की क्षमता संवर्धन एवं फील्ड स्तर पर प्रभावी निगरानी पर बल दिया गया. सभी अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें सदर अस्पताल सीतामढ़ी स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजते हुए उनकी स्थिति में सुधार करवाने का निर्देश दिया गया. डीपीओ ने सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई दिवस व टीकाकरण को उत्सव के माहौल में आयोजित करते हुए समुदाय व पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला समन्वयक रूपम कुमारी, जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज, रोहित कुमार, दुर्गा प्रसाद, विवेक कुमार, अनामिका कुमारी व मनीष कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel