डुमरा. बाल संरक्षण व्यवस्था की सुदृढ़ता व पोषण की स्थिति में सुधार को लेकर बुधवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. वहीं बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा को लेकर जिला स्तर पर बाल संरक्षण इकाई की समीक्षात्मक बैठक डीपीओ सरिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमे बच्चों के संरक्षण, सुरक्षा व पुनर्वास से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही बाल संरक्षण से जुड़े शिक्षा विभाग, सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन व अदिथी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया गया. विशेष रूप से असुरक्षित बच्चों की पहचान, पुनर्वास, परामर्श सेवाएं, बाल श्रम, बाल विवाह एवं स्कूल से बाहर बच्चों मामलों पर गहन चर्चा की गई.
–सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में सुधार की जरूरत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

