पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के हरदिया गांव में बिजली के तार की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हरदिया निवासी भरत दास के पुत्र दुखरण दास को परिजन द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. 300 बोतल शराब व 72 बोतल बियर के साथ नाबालिग गिरफ्तार
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बसौल गांव में दहेज में दो लाख कैश व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता राजीव राय की 22 वर्षीया पत्नी कविता कुमारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पति राजीव राय, ससुर शत्रुघ्न पटेल, सास वीना देवी, देवर रौशन कुमार एवं ऋकेश कुमार को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है