9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारगिल चौक से लेकर बाइपास व डुमरा रोड तक भीषण जाम में घंटों फंसे लोग

मंगलवार को शहर में भीषण जाम का नजारा दिखा. आलम यह था कि पैदल निकलने तक में मशक्कत करना पड़ा.

सीतामढ़ी. मंगलवार को शहर में भीषण जाम का नजारा दिखा. आलम यह था कि पैदल निकलने तक में मशक्कत करना पड़ा. दोपहर दो बजे के बाद शहर के कारगिल चौक से लेकर बाइपास रोड, बस स्टैंड, पासवान चौक, डुमरा रोड, राजोपट्टी, मेहसौल चौक से लेकर स्टेशन रोड तक में जाम ही जाम लगा था. भीषण जाम में एंबुलेंस से लेकर स्कूली बसें व पुलिस प्रशासन तक की गाड़ियां फंसी थी. जो जहां था, वहीं फंसा था. शाम तक जाम की स्थिति ज्यों की त्यों बनी थी. ट्रैफिक पुलिस के जवान असहाय बने थे. जाम छुड़ाने का हर तरकीब फेल नजर आ रहा था. दीपावली व छठ पूजा संपन्न होने के बाद शहर में पहली बार भीषण जाम लगा था. स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड से खुली बसें भी दो-तीन घंटे से इस जाम में फंसी थी, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक जाने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऑटो व ई-रिक्शा में बैठे यात्री उतरकर पैदल ही चल रहे थे. यहां तक कि रोगियों को अस्पताल तक जाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ बसों के यात्रियों को बैठाने के लिए जगह-जगह रोके जाने से यह जाम की समस्या हुई है.

— शहर में नो इंट्री का खुले तौर पर उल्लंघन

शहर में नो इंट्री का खुले तौर पर उल्लंघन फिर शुरू हो गया है. पीक आवर में भी व्यवसायिक वाहनों का धड़ल्ले से प्रवेश किये जाने से पूरे दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के दरम्यान शहर के वीर कुंवर सिंह चौक व महंथ साह चौक के पास स्पेशल ट्रैफिक प्लान के तहत सड़क को वन वे किया गया है. लेकिन, इसके बाद भी गाड़ियां जहां तहां से निकल जा रही है. इसी प्रकार पीक आवर में ही बाइपास रोड से कोट बाजार तक पिकअप वैन माल लेकर गोदाम तक आ जा रही है, जिससे जाम लग रहा है.

— कहते हैं अधिकारी

ट्रैफिक नियंत्रण में लगे कई अधिकारी व जवानों की चुनाव ड्यूटी लगी है. इस कारण लगभग सभी ट्रैफिक पोस्ट पर पुलिस जवानों की कमी है. अगले तीन चार दिनों में जवानों की पोस्टों पर मुस्तैदी हो जायेगी. जाम से निजात दिलाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसका असर रहा कि पर्व-त्योहार में हम ट्रैफिक का बेहतर नियंत्रण कर पायें.

प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष ट्रैफिक थाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel