शिवहर . सरोजा सीताराम सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शुक्रवार को सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार की अध्यक्षता में सामूहिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने रक्तदान कर लोगों से रक्तदान के लिए अपील किया गया.साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के कार्यों की सराहना की.इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया.जिसमें कुल- 17 यूनिट ब्लड प्राप्त हो हुए हैं.मौके पर ब्लड बैंक काउंसलर इंदु कुमारी, सदर अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार समेत कई मौजूद थे. डीएम के समक्ष सात फरियादियों ने सुनाई अपनी समस्याएं शिवहर . समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया.जिसमें कुल सात फरियादियों ने बासगीत पर्चा, लगान रसीद, ज़मीन विवाद, विधुत, भू-अर्जन, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित अपनी समस्याएं डीएम के समक्ष रखी है.इस दौरान डीएम ने इन सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को मौखिक और पत्राचार के माध्यम से त्वरित कारवाई का निर्देश दिया है.मौके पर एडीएम मेधावी, एसडीएम अविनाश कुणाल समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

