शिवहर: जिले में सोमवार को मौसम के मिजाज में आयी बदलाव व घने कोहरे ने लोगों का मुश्किलें बढ़ा दी है. ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगा है.लोग मोटे व ऊनी कपड़ों में सुबह- शाम के अलावा पूरे दिन अपने को लपेटे रह रहे हैं. सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता बाद कम हो गई थी और लोगों की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यही नहीं सड़कों पर हेड लाइट जलाने के बाद चालक वाहन चला रहे थे. वहीं दोपहर बाद 3 बजे के करीब बालद छटा व हल्की धूप निकलना शुरू हुई लेकिन कोहरे, ठंड व शीतलहर के कारण धूप बेअसर साबित हो रही थी.तो दूसरी ओर शाम होते ही फिर से शीतलहर ने तेजी पकड़ना शुरू कर दिया है. वहीं डीएम प्रतिभा रानी के निर्देश पर अत्यधिक पड़ रही ठंड के मद्देनजर डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरी कटसरी चौक पर, डुमरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, नायगांव बाजार, फुल्काहां बाजार, श्यामपुर बाजार, डुमरी अंचल कार्यालय पर लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही डीएम प्रतिभा रानी ने गरीबों की बस्ती में पहुंचकर ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए जरुरतमंद असहाय दर्जनों लोगों के बीच कंबल वितरण किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

