डुमरा. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत संचालित मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में बड़ी संख्या में आवेदन निष्पादन के लिए प्रखंडों में लंबित है. इन आवेदनों को दिसंबर माह तक शत-प्रतिशत निष्पादित करने के लिए जिला प्रशासन ने कार्य योजना तैयार किया है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने अब प्रत्येक बुधवार को प्रखंड कार्यालय में पेंशन शिविर का आयोजन करने का आदेश दिया है. इस शिविर में सभी तरह के पेंशन से संबंधित लंबित व त्रुटि सुधार के लंबित आवेदनो का निष्पादन किया जाना है. बताया गया है कि पेंशन शिविर में पंचायत सचिव व विकास मित्र मौजूद रहकर सहयोग प्रदान करेंगे व शिविर संपन्न होने के बाद विस्तृत प्रतिवेदन कोषांग को 24 घंटे के अंदर भेजना सुनिश्चित करेंगे. बताया गया कि लाभुकों को देय पेंशन की राशि को अगस्त माह से बढ़ाकर 11 सौ कर दिया गया है.
–प्रखंडवार बीडीओ के स्तर पर लंबित आवेदन
–त्रुटि सुधार के लिए 5292 आवेदन लंबित
उक्त योजना के तहत त्रुटि सुधार के लिए 5292 आवेदन लंबित है, जबकि नए लंबित आवेदनों की संख्या 7433 है. त्रुटि सुधार के लिए जिन प्रखंडों में पांच सौ से अधिक आवेदन लंबित है, उनमे सुरसंड, बथनाहा, बाजपट्टी व नानपुर शामिल है. वहीं पांच सौ से अधिक नए आवेदनों को लंबित रखने वाले प्रखंडों में सोनबरसा, परिहार, सुरसंड, बथनाहा, डुमरा व नानपुर शामिल है.—पेंशन योजनाओ पर एक नजर:
▪︎ मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन- 190858
▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन- 6996
▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन- 6756
▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन- 80
▪︎ बिहार नि:शक्तता पेंशन- 10938
▪︎ लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन- 9208
–नये व त्रुटि सुधार के लिए लंबित आवेदन
▪︎ मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन- 12725
▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन- 164 ▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन- 323 ▪︎ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन- 10 ▪︎ बिहार नि:शक्तता पेंशन- 37 ▪︎ लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन- 714 –क्या कहते है अधिकारी सामाजिक सुरक्षा से संबंधित पेंशन योजनाओ के प्रगति की लगातार समीक्षा हो रही है. दिसंबर माह में अबतक बड़ी संख्या में आवेदनों का निष्पादन हुआ है. कोषांग के स्तर तैयार किये गए कार्य योजना के अनुरूप आवेदनों के निष्पादन में गति लाया गया है, उम्मीद है कि इस माह के अंत तक लंबित आवेदनों की संख्या शून्य किया जायेगा.अमूल्य रत्न, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग
बॉक्स में –24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने का आदेशडुमरा. सामाजिक सुरक्षा से संबंधित पेंशन योजना के आवेदन लंबित रखने पर डुमरा बीडीओ से जवाब-तलब किया गया है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने बीडीओ को भेजे स्पष्टीकरण में पृच्छा किया है कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कार्यो में अभिरुचि नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगते हुए स्पष्ट किया है कि अन्यथा कि स्थिति में आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को प्रतिवेदित कर दिया जायेगा. बताया गया कि गत दिनों डीएम रिची पांडेय ने सामाजिक सुरक्षा से संबंधित पेंशन योजनाओ के समीक्षा करते हुए पाया था कि डुमरा में बड़ी संख्या में आवेदन लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

