14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक सम्मानित

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की दसवीं व वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही बैठक बुधवार को शहर स्थित अग्रणी जिला कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा के सभागार में किया गया.

डुमरा. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की दसवीं व वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही बैठक बुधवार को शहर स्थित अग्रणी जिला कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा के सभागार में किया गया. जिसकी अध्यक्षता करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने राजभाषा को लेकर सभी सद्स्य कार्यालयों के बीच एकता व परस्पर विचार-विनिमय आदान-प्रदान को लेकर अपना विचार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि हिंदी केवल संपर्क भाषा नहीं बल्कि, सामाजिक सम्प्रेषण व साहित्यिक-सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की भाषा है. उन्होंने कहा कि हमसब मिलकर राजभाषा के बेहतर क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त कर सकते है, ताकि गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो सके. उन्होंने अधिनियम 1963 की धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले सभी 14 दस्तावेज को द्विभाषी रूप में जारी करने, सभी कार्यालयों द्वारा वास्तविक आकड़े समिति के समक्ष प्रस्तुत करने व तकनीकी हिन्दी कार्यशाला का आयोजन कराने का अनुरोध किया. इस दौरान नराकास सीतामढ़ी में प्रथम बार जुड़े एसएसबी 20वीं वाहिनी के उप कमांडेंट पंकज सेठी का स्वागत किया गया. इस बैठक में अंचल कार्यालय पटना से ऑनलाइन जुड़े राजभाषा विभाग के मुख्य प्रबंधक उमानाथ मिश्र ने सभी कार्यालयों में हिन्दी में हो रहे कार्यो की समीक्षा किया व राजभाषा कार्यान्वयन को बेहतर बनाने किए लिए अपना मार्गदर्शन प्रदान दिया. वर्ष 2025 में उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए केनरा बैंक को प्रथम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को द्वितीय व बैंक ऑफ इंडिया को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा को विशेष सम्मान प्रदान किया गया. साथ ही इस अवसर पर नराकास सीतामढ़ी के तत्वावधान में केनरा बैंक द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक आलोक रंजन व जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य विभागों के राजभाषा अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel