शिवहर: शिवहर सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशहर पंचायत में मंगलवार को जीविका और पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अभिनव प्रिय, प्रबंधक संस्थागत निर्माण एवं क्षमतावर्धन गुलाम कौसर, जिला पशुपालन पदाधिकारी फतेही जमान, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दिलीप कुमार, रचना जीविका महिला संकुल संघ की अध्यक्षा ललिता देवी एवं सचिव किरण देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शिविर में क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पशु स्वास्थ्य, पोषण, देखभाल और मौसमी बीमारियों की रोकथाम से संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही विशेषज्ञ टीम द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवा वितरण किया गया तथा आवश्यकतानुसार उपचार उपलब्ध कराया गया. इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक ने दीदियों को कहा कि नई चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत सभी प्रखंडों में कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जीविका द्वारा पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन निःसंदेह महिलाओं को पशु के बीमारियों के प्रति जागरूक करेगा.जिससे महिलाओं का आजीविका संवर्धन होगा एवं महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी. मौके पर युवा पेशेवर श्री दीपक कुमार, बीपीएम लालबाबू साह, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ पंखुरी राज, क्षेत्रीय समन्वयक चन्दना कुमारी, पुष्प रंजन कुमार, अभिजीत कुमार कर्ण, सामुदायिक समन्वयक चंदन कुमार, रंजन कुमार, धीरज कुमार, लेखापाल नजरुल हसन, कार्यालय सहायक संजीत कुमार, एसईडब्ल्यू राजेश कुमार समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

