– सीतामढ़ी से शिवहर में आये 150 बंदियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश शिवहर . प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के अध्यक्ष उदयवंत कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को डीएलएसए के सचिव ललन कुमार रजक ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत में सीतामढ़ी जिला के लगभग 150 बंदी मंडल कारा शिवहर में भेजे गए हैं, जहां दो-तीन महीने से न तो कोर्ट में बुलाया गया है और ना ही वीसी द्वारा उपस्थिति दर्ज कराया जा रहा है.इ स दौरान डीएलएसए के सचिव ने जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही सचिव ने सभी महिला- पुरुष व जेल अस्पताल में साफ- सफाई का निरीक्षण कर जेल के अंदर बंदियों के लिए चलाये जाने वाले कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया गया. इसके अलावा बंदियों के बीच डीएलएसए द्वारा बंदियों की सहायता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं नालसा तथा बालसा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारियां दी गई है.मौके पर जेल अधीक्षक राकेश कुमार, अधिवक्ता सुबोध कुमार समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

