सीतामढ़ी कोर्ट. एसडीजेएम पुपरी विक्रम कुमार ने सुरसंड सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम किशोर सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश सुरसंड थानाध्यक्ष को दिया है. नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के सकरपूरा गांव निवासी वर्तमान में सुरसंड पीएचसी की जीएनएम सर्विला कुमारी ने मुकदमा दर्ज कराकर सुरसंड पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर अश्लील हरकत व टिप्पणी का आरोप लगायी है. 390 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. एसएसबी कैंप इंचार्ज वरुण कुमार के नेतृत्व में जवानों ने सोमवार की रात इंडो-नेपाल बॉर्डर से 390 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गया. सभी तस्कर पैदल ही अपने सिर पर शराब की खेप लेकर बॉर्डर पार कर रहा था. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के मलिनिया गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय थाना में इंस्पेक्टर के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

