21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन के दूसरे दिन सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन दाखिल

मंगलवार को सुरसंड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सांसद सीताराम यादव की पुत्र वधु पूर्व जिप अध्यक्ष उषा किरण ने जन सुराज पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया.

डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर मंगलवार को सुरसंड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सांसद सीताराम यादव की पुत्र वधु पूर्व जिप अध्यक्ष उषा किरण ने जन सुराज पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया. समाहरणालय स्थित निर्वाची अधिकारी सह जिला पंचायत राज अधिकारी के समक्ष उन्होंने नामांकन दाखिल किया. शेष सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में दूसरे दिन नामांकन की संख्या शून्य रही. बताया गया कि 20 अक्टूबर तक 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक नामांकन दाखिल किया जायेगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया हैं. सीतामढ़ी व रीगा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय भवन तो बाजपट्टी के लिए पुपरी अनुमंडल कार्यालय व बेलसंड के लिए बेलसंड अनुमंडल कार्यालय भवन में संबंधित निर्वाची अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन दाखिल किया जायेगा. इसी तरह परिहार, रुन्नीसैदपुर, बथनाहा व सुरसंड के लिए समाहरणालय परिसर स्थित संबंधित निर्वाची अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन दाखिल किया जा रहा हैं. नामांकन के दौरान अभ्यर्थी सहित अधिकतम पांच व्यक्ति निर्वाची अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जाने के लिए अधिकृत होंगे व राजनितिक दल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी सहित 11 व्यक्ति ही निर्वाची अधिकारी के कार्यालय परिसर में जाने के लिए अधिकृत होंगे. बताया गया हैं कि निर्वाची अधिकारी के कार्यालय के एक सौ मीटर की परिधि में किसी भी अभ्यर्थी को तीन वाहन से ज्यादा लाने की अनुमति नहीं होगी. इस निर्देश के उल्लंघन पर आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel