परिहार. बेला थाना क्षेत्र के भिस्वा-परिहार पथ खैरवा मलाही गांव के समीप सोमवार की देर शाम चाय दुकान पर बैठे चार लोगों को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक खैरवा मलाही गांव निवासी भरत पासवान के पुत्र केवल पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे लगभग आधा दर्जन लोग चाय के दुकान पर बैठे थे. उसी क्रम में नशे में धुत बाइक सवार अनियंत्रित होकर बैठ लोगों को टक्कर मार दिया. इधर, मौत की सूचना पर बेला पुलिस तुरंत पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. बेला थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है, अज्ञात चालक पर प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

