पुपरी. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा एवं चेहल्लुम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. एसडीओ ने कहा कि पर्व-त्योहार के मौके पर प्रशासन को अलर्ट मोड में रहना होगा. किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका पर तुरंत पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना मिलनी चाहिए. उन्होंने प्रखंड एवं संवेदनशील पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने को कहा. एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. उन्होने बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ को आपस में समन्वय स्थापित कर रणनीति बनाने की नसीहत दी. मौके पर नप ईओ केशव गोयल, देवानंद कुमार, पुपरी बीडीओ सुगंध सौरभ, सुरसंड कृष्णा राम, चोरौत अनीत कुमार अमन, नानपुर आविद हुसैन, बाजपट्टी संदीप सौरभ, चोरौत सीओ रमेश कुमार, बाजपट्टी प्रभात कुमार, चोरौत थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, बोखड़ा त्रिपुरारी कुमार, दरोगा रश्मि प्रिया, अतुल कुमार व शाकिर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

