शिवहर . समाहरणालय के संवाद कक्ष में गुरुवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रथम वर्षगांठ पर सभी आलाधिकारी एवं कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. डीएम ने कहा कि महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा बाल विवाह मुक्ति पर शपथ समारोह बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का हिस्सा है. इसे 27 नवंबर 2024 को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने शुरू किया था .इसका उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाकर बाल विवाह को समाप्त करना है. यह अभियान शिक्षण संस्थानों, पंचायतों, पुलिस थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किया जाता है, जहां अधिकारी, कर्मचारी, छात्र और नागरिकों को बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक रूप से शपथ लेते हैं. शपथ का मुख्य सार यह है कि वे बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई और अपराध मानेंगे.इसका विरोध करेंगे और इसकी सूचना अधिकारियों को देंगे, ताकि हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और एक सम्मान अधिकार का अवसर मिल सके. मौके पर एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीएम अविनाश कुणाल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस किसलय शर्मा समेत सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

