सीतामढ़ी. सोनबरसा थाना पुलिस की विशेष टीम ने कई आपराधिक कांडों में वांछित रौशन कुमार उर्फ मुक्का को गिरफ्तार कर लिया. वह थाना क्षेत्र के मुसहरनिया गांव निवासी सीताराम महतो का पुत्र है. उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने तीन माह पूर्व झीम नदी के पास स्थित तालाब से बरामद सिरकटी लाश की पहचान की गयी. मृतक नंदू साह, मुसहरनिया गांव निवासी राम भरोस साह का पुत्र था. गिरफ्तार अपराधी ने हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है. उसकी निशानदेही पर तालाब से हत्या में प्रयुक्त चाकू व खंजर बरामद कर लिया गया. एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने रविवार को बथनाहा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार रौशन कुमार उर्फ मुक्का ने उक्त हत्या में अपने दो अन्य सहयोगियों के नाम का भी खुलासा किया है. इसके आधार पर पुलिस टीम उन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एएसपी ने बताया कि 19 दिसंबर 2024 को झीम नदी के पास एक तालाब से एक व्यक्ति का सिरकटा लाश बरामद किया गया. इस संदर्भ में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी के निर्देश के तहत मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड का खुलासा करने को लेकर एसडीपीओ-2 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम ने छापेमारी कर रौशन कुमार उर्फ मुक्का को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व खंजर को उसी तालाब से बरामद किया गया है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुक्का के विरुद्ध पूर्व से कांड दर्ज है. बकौल एएसपी, कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्त के गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को पृरस्कृत करने की अनुशंसा की गयी है. छापेमारी टीम में सोनबरसा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, प्रशिक्षु दारोगा मुकेश कुमार, धीरज कुमार, सिपाही अभिषेक कुमार एवं आनंद कुमार भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

