पुपरी. विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. हालांकि, पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचे. बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किए जा रहे हैं. अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ गौरव कुमार ने चुनावी तैयारियों व नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. एसडीओ ने बताया कि नामांकन सुबह 11.00 से दोपहर 3.00 बजे तक लिया जाएगा. बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र सीधे एसडीओ कार्यालय कक्ष में जमा कर सकेंगे. बताया कि प्रत्याशियों एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गयी हैं. नामांकन के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरे अनुमंडल क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. एसडीओ ने सभी उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों से कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करने व शांतिपूर्ण महौल में नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

