पुपरी. स्थानीय डाक बंगला के सभागार में मंगलवार को जदयू की ओर से सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सुरसंड विधानसभा स्तरीय मतदाता सूची सत्यापन के लिए बीएलए वन, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं बीएलए टू आदि शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुपरी प्रखंड अध्यक्ष वली अहमद खान एवं संचालन बीएलए – वन सह सुरसंड प्रखंड अध्यक्ष रमेश पटेल ने की. मुख्य अतिथि बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव एवं एमएलसी रेखा कुमारी, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, जिला संगठन प्रभारी हरिद्वार राय पटेल, जदयू के वरीय नेता व लोक अभियोजक विमल शुक्ला, विधानसभा प्रभारी चंद्रशेखर कुमार सिंह समेत अन्य ने कार्यक्रम का संबोधित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी मतदाताओं का सत्यापन अनिवार्य है. उन्होंने मतदाताओं से आवश्यक प्रपत्र जमा करने की अपील की. लोक अभियोजक श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर घर 125 यूनिट मुफ्त बिजली, पेंशन राशि को बढ़ा कर 11 सौ किये जाने, आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय एक हजार से तीन हजार करने, ममता दीदी को प्रति प्रसव 300 से बढ़ा कर 600 सौ करने, स्कूल में रसोईया का मानदेय एक 1650 से बढा कर 3000 करने, स्कूल के रात्रि प्रहरी को पांच हजार से बढा कर 10 हजार मानदेय करने के निर्णय को अद्वितीय बताया. उन्होंने 2025 फिर से नीतीश का नारा बुलंद करते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी विस चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. मौके पर चोरौत प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय, जेपी सेनानी रामस्नेही पांडेय, अरविंद किशोर राय, डॉ इकरा अली खान, प्रमुख मनोज कुमार, उप प्रमुख मो मुर्तुजा, बबलू कापर, जदयू नेता नसीबुल हक, मुखिया मुकेश सिंह, संजय साह व राजेश कुमार मंटू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

