सीतामढ़ी. जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को समिति के अध्यक्ष सह सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इससे पूर्व डीएम रिची पांडेय ने अध्यक्ष ठाकुर, शिवहर सांसद लवली आनंद व अन्य को पौधा देकर उनका स्वागत किया. मौके पर जनप्रतिनिधियों ने सभी प्रखंड मुख्यालयों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने का मामला रखा गया. कुछ जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन बुनियाद केंद्र में नियमित के साथ सभी पीएचसी में कराने की बात कही गई. सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को निर्देश दिया गया कि विभिन्न पेंशन योजना के तहत जो आवेदन रिजेक्शन है, उस संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. नगर आयुक्त को शहर को कचरा मुक्त करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने को कहा गया. विगत दिनों उत्पन्न जल संकट पर चर्चा की गई. इस पर डीएम ने बताया कि जल संकट की स्थिति की लगातार निगरानी की जाती रही है और पीएचईडी व विद्युत विभाग द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किए गए है. कृषि विभाग के पदाधिकारी को विभिन्न प्रखंडों में मिट्टी जांच के लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को नल- जल योजना से संबंधित आमजनों की शिकायतों का निराकरण तेजी से करने को कहा गया अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई. बैठक में विधान पार्षद रेखा कुमारी, बंशीधर बृजवासी, विधायक क्रमशः मुकेश कुमार, दिलीप राय, पंकज मिश्रा, महापौर रौनक जहां परवेज, जिप अध्यक्ष अदिति कुमारी, प्रखंड प्रमुख, डीडीसी संदीप कुमार, एडीएम संजीव कुमार, एसडीओ सीडीपीओ एवं सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी व तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

