सीतामढ़ी. नगर के श्याम कुंज खेमका कॉलोनी स्थित श्री श्याम मंदिर में दो दिवसीय श्याम प्रभु जन्मोत्सव रविवार को श्रद्धा और विश्वास के साथ संपन्न हुआ. श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कार्तिक सुदी बारस की सुबह मंगला आरती और सवामनी भोग के साथ हुई. इस दौरान चंदन गाडिया, कन्हैया सर्राफ, विकास गोयल, यश कसेरा सहित अनेक श्रद्धालु प्रसन्न नजर आए. भक्तों ने श्याम महामंत्र का जाप कर प्रभु की परिक्रमा की. मंदिर के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया कि महाआरती के बाद अखंड जोत का समापन किया गया, जिसकी अगुवाई श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने की. शनिवार की रात कार्तिक सुदी ग्यारस को बाबा के जन्मोत्सव का केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ उत्सव मनाया गया. अखंड जोत की पूजा राजेश व वीणा गोयनका ने की, जबकि पूजन कार्य मंदिर के पुजारी लाल जी ने संपन्न कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

