सीतामढ़ी/रीगा. जिले के रीगा थाना क्षेत्र के खरसान गांव के पास अपराधियों ने एक बुर्जुग महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया. जिसकी पहचान गांव के ही वार्ड नंबर 7 निवासी कुलदीप मांझी की करीब 65 वर्षीया पत्नी इशरी देवी के रुप में की गयी है. शुक्रवार को झाड़ी से महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. खबर मिलते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इधर, महिला की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने रीगा-परसौनी रोड को जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक उक्त रोड पर आवागमन बाधित रहा. इसकी सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा व रीगा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. सदर एसडीपीओ की पहल पर ग्रामीणों ने रोड जाम हटा लिया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. मृतका के परिजन के आवेदन पर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई करेगी. उधर, घटना के संबंध में मृतका इशरी देवी के पति कुलदीप मांझी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह खाना खाकर दोनों सो रहे थे. इसी बीच दो महिला बचाव बचाव करके आवाज लगायी. पत्नी के साथ बाहर निकला तो देखा कि दो महिला चिल्ला रही थी. दोनों को अपने पास बुलाया. दोनों महिला आचार्य सुदर्शन सेंट्रल स्कूल खरसान में खाना बनाकर देर रात्रि अपने घर पकड़ी गांव प्रतिदिन की तरह पैदल ही जा रही थी. दोनों महिला ने बताया कि कुछ बदमाश हमारे पीछे गलत संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है, इसलिए मैं यहां भागी हूं. दोनों महिला को घर पहुंचाने के लिए बाहर निकला एवं स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सही सलामत उसके घर पकड़ी गांव पहुंचा दिया. वापस घर आने पर पत्नी इशरी देवी को घर से गायब पाया. काफी खोजबीन के उपरांत कोई सुराग नहीं मिला. सुबह झाड़ी से शव मिला. कुलदीप मांझी ने बताया कि कुछ अपराधियों ने पत्नी की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है