21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या मामले का आरोपित गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने बुधवार की रात भोरहा गांव में छापेमारी कर रवि सिंह की हत्या मामले में आरोपित रामप्रवेश राय को गिरफ्तार कर लिया.

बेलसंड. थाने की पुलिस ने बुधवार की रात भोरहा गांव में छापेमारी कर रवि सिंह की हत्या मामले में आरोपित रामप्रवेश राय को गिरफ्तार कर लिया. वह मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त है. पुलिस के अनुसार, इस मामले में भोरहा निवासी चितरंजन सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले का मुख्य अभियुक्त भोरहा निवासी शांतनु सिंह और पताही निवासी दीपू राय अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मालूम हो कि आठ अक्टूबर को रवि संध्या के समय अपने मित्र प्रमोद राम के साथ मोटरसाइकिल से भंडारी जा रहा था. भटौलिया श्मशान घाट के निकट पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. बालक की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार बेलसंड. नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी शमीम के नौ वर्षीय पुत्र साजिद की हत्या के मामले में आरोपी छोटे उर्फ मुमताज को पुलिस ने रीगा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि 15 नवंबर को छोटे उर्फ मुमताज मृतक के बागीचे की जुताई करने गया था. साजिद ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था. खेत जुताई के दौरान वह रोटावेटर के नीचे गिर गया, लेकिन मुमताज ने उस पर कोई ध्यान नही दिया और खेत जोतता रहा. इससे साजिद का शरीर अनगिनत टुकड़ों में कट गया था. घटना की जानकारी होने पर उसने ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया और रीगा में अपने रिश्तेदार के यहां छुपकर रह रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel