19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईसीआईनेट: एक प्लेटफाॅर्म से अब मिलेंगी 40 से अधिक चुनावी सेवाएं

मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ईसीआईनेट प्लेटफार्म विकसित किया हैं, जिसके माध्यम से 40 से अधिक निर्वाचन संबंधी सेवाओं की जानकारी मतदाता एक ही इंटरफेस पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

डुमरा. मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ईसीआईनेट प्लेटफार्म विकसित किया हैं, जिसके माध्यम से 40 से अधिक निर्वाचन संबंधी सेवाओं की जानकारी मतदाता एक ही इंटरफेस पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. आयोग ने बिहार विधान सभा आम निर्वाचन से संबंधित जानकारी एक क्लीक से प्राप्त करने के उद्देश्य से इसे विकसित किया हैं.

–क्या हैं ईसीआईनेट

यह एक तरह का डिजिटल प्लेटफार्म हैं, जो कई सेवाओं को एक ही जगह पर जोड़ता हैं. भारत निर्वाचन आयोग के 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल वेब एप्प को एक ही प्लेटफार्म पर एकीकृत करता हैं. इससे वोटर्स या यूजर्स को अलग-अलग एप्प या वेबसाइट पर जाने की जरुरत नहीं होगी.

–इस एप्प से वोटर्स कर सकते हैं यह काम

▪︎ नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन

▪︎ वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना

▪︎ नाम, पता या अन्य डिटेल में सुधार करवाना

▪︎ बूथ व निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करना

▪︎ वोटिंग से जुडी अपडेट व नोटिफिकेशन पाना

–ईसीआईनेट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण एप्प

▪︎ दिव्यांग (सक्षम एप्प)

▪︎ नो योर कैंडिडेट एप्प

▪︎ सी-विजिल एप्प

▪︎ मतदाता सेवा एप्प पोर्टल

▪︎ बीएलओ एप्प

▪︎ शपथ पत्र पोर्टल

▪︎ परिणाम वेबसाइट

▪︎ ईसीआई स्वीप

▪︎ सुविधा एप्प

▪︎ मतदाता हेल्पलाइन एप्प

–बॉक्स में

—मतदान कर्मियों का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्न, विधानसभा आवंटित

—फ़ोटो 12- बैठक में शामिल डीएम, प्रेक्षक व अन्य

डुमरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय में विधानसभावार मतदान कर्मियों का द्वितीय रैंडमाइजेशन का कार्य संपन्न करा लिया गया. रेंडमाइजेशन की यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. जिसमें सभी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक व सभी निर्वाची पदाधिकारी शामिल थे. इस कार्य के साथ ही मतदान कर्मियों का विधानसभा आवंटित कर दिया गया. डीएम ने बताया कि रैंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया के तहत मतदान कर्मियों को विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित किया गया है व पोलिंग पार्टियों का गठन भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई है. साथ ही बताया कि मतदान कर्मियों की ड्यूटी पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से लगाई गई है, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे. सामान्य प्रेक्षकों ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली व इसके संचालन पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने जिला प्रशासन को सफल व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel