सीतामढ़ी. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं सीतामढ़ी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट समेत सात मामलों में आरोपित दो बदमाश को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश नगर थाना अंतर्गत हुसैना गांव निवासी मो अनवारूल का पुत्र मो इश्तियाक व मो छोटे मियां का पुत्र शमशेर अली है. फिलहाल पुलिस ने उसे रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 745/22 दिनांक 14.12.2022 धारा 392 भादवि में गिरफ्तार किया है. दोनों को मेहसौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. यह कांड संख्या 14 दिसंबर 22 को बथनाहा थाना श्रेत्र के झिटकहियां गांव निवासी अमरेश कुमार के बयान पर दर्ज की गई थी. जिसमें बताया था कि वह शाम 5.30 बजे राजखंड कलेक्शन सेंटर से 94450 रुपया लेकर लौट रहा था. इस दौरान माधोपुर सुल्तान गांव के समीप अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. उसी मामले में जांच-पड़ताल के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. जो फरार चल रहे थे. गिरफ्तार अपराधी मो शमशेर अली के विरुद्ध सीतामढ़ी जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित पांच कांड दर्ज है. वहीं गिरफ्तार अपराधी मो इश्तियाक अली के विरुद्ध सीतामढ़ी जिला के रुन्निसैदपुर थाना में लूट सहित दो कांड दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

