सीतामढ़ी/बोखड़ा. जिले के बोखड़ा थाना क्षेत्र के औराई-जाले पथ में सरफा पुल के पास सोमवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली से जख्मी अजय कुमार झा (48 ) थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी सुरेंद्र झा का पुत्र है. जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि अजय झा के दाहिने पैर व बांये हाथ में गोली लगी है. गोली लगने के बाद अजय झा सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पुअनि शिवजनम राम पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. उधर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सुबह लगभग 10 बजे बोखड़ा थाना क्षेत्र के उखड़ा पुल के पास जमीन विवाद को लेकर अजय झा को पैर में गोली लगने की सूचना स्थानीय थाना को मिली. प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है एवं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. घटना के वास्तविक कारण व अन्य पहलुओं पर गहन जांच कर अग्रिम विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

