रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 मुख्य पथ पर प्रखंड मुख्यालय में प्रतिदिन लग रहे सड़क जाम की समस्या से निजात को लेकर शनिवार की देर शाम स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में बस इंचार्ज एवं ऑटो इंचार्ज की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार भी शामिल हुये. बैठक में रून्नीसैदपुर को जाम से मुक्त करने के लिये बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड को विद्युत ऑफिस के समीप शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस को भी विद्युत ऑफिस के समीप ही रूकने का सुझाव दिया गया. साथ ही मार्केट में अवैध पार्किंग करने वाले गाड़ियों का चालान काटने का निर्णय लिया गया. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन के इस निर्णय से प्रखंड मुख्यालय में आम लोगों को सड़क जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

