रून्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र के खड़का पैक्स के प्रबंधक दीपक कुमार ने उसी पैक्स के पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत 10 जनवरी को जिला सहकारिता पदाधिकारी व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की उपस्थिति में खड़का पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार द्वारा उन्हें पैक्स के प्रभार स्वरूप पैक्स का अभिलेख, कंप्यूटर उपकरण के अलावा 422 क्विंटल धान व गोदाम का ताला चाबी सौंपा गया. पैक्स अध्यक्ष के द्वारा उन्हें पैक्स का अभिलेख व कंप्यूटर उपकरण को पैक्स गोदाम में ही रखने हेतु कहा गया. पैक्स प्रबंधक के अनुसार, कार्यालय उपलब्ध नहीं रहने के कारण पैक्स के सभी अभिलेख व कंप्यूटर उपकरण को पैक्स के गोदाम में रखकर ही वे काम करने लगे. विगत 17 फरवरी को वे गोदाम सह कार्यालय का काम निष्पादित कर अपने घर वापस चले गये. कहा है कि 19 फरवरी को जब वे गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि गोदाम में पूर्व में लगा ताला नहीं था. उसकी जगह नया ताला लगा हुआ था. पूछताछ करने पर ग्रामीणों से जानकारी मिली कि पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार के द्वारा पुराने ताला को काटकर नया ताला लगाया गया है. प्राथमिकी में पैक्स प्रबंधक ने यह दावा किया है कि पैक्स अध्यक्ष के द्वारा पैक्स गोदाम में रखें पैक्स के सभी अभिलेखों व वस्तुओं की चोरी कर ली गयी है तथा नया ताला लगा दिया गया है. आरोप यह भी लगाया गया है कि पैक्स अध्यक्ष के द्वारा प्रबंधक को पूर्व में भी गोदाम का ताला काटने की बात कही गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है