सोनबरसा. सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा सोनबरसा के तत्वावधान में एवं दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के सहयोग से छोटी मयूरवा बाजार स्थित मयूरवा पश्चिम दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड सेंटर पर वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. शिविर की अध्यक्षता एवं संचालन समिति के सचिव नरेश कुमार सिंह ने किया. नाबार्ड द्वारा पोषित इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सूरज कुमार ठाकुर एवं पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. शिविर में लगभग दो सौ महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने किसानों को बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने के लाभ के बारे में बताया. कहा कि किसान विभिन्न सरकारी एवं बैंक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और वित्तीय धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सकते हैं. किसानों को अधिक से अधिक संख्या में बैंक में खाता खोलने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में सरपंच निरपत पासवान, पूर्व सरपंच इंद्रदेव बैठा, रामचंद्र यादव व धीरज कुमार साह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

