सीतामढ़ी. मदरसा शिक्षकों एवं कर्मियों की लंबित समस्याओं के निदान को लेकर मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आज प्रदेश भर के मदरसा शिक्षक गर्दनी बाग, पटना में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे. ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी अब्दुल कुद्दूस ने बताया कि बिहार के अनुदानित मदरसों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को विद्यालय के शिक्षकों की तरह वेतनमान और सुविधाएं मिलनी चाहिए, लेकिन लंबे समय से वे इससे वंचित हैं. सरकार की ओर से कुछ अवसरों पर वेतन वृद्धि और ईपीएफ की सुविधा दी गयी, लेकिन 2015 के बाद से सामान्य विद्यालयों के शिक्षकों को जो लाभ मिला, वह मदरसा शिक्षकों को नहीं दिया गया. यहां तक कि नियमित मदरसा शिक्षकों का वार्षिक वेतनवृद्धि भी एक अप्रैल 2013 से बंद कर दिया गया है. न्याय न मिलने से निराश होकर आज से पूरे बिहार के मदरसे बंद कर शिक्षक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. इस धरना-प्रदर्शन में सीतामढ़ी से भी बड़ी संख्या में मदरसा शिक्षक शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

