परिहार. प्रखंड मुख्यालय स्थित परिहार में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. उसने शनिवार को एक के बाद एक कुल आठ लोगों को काट लिया, सभी घायलों का इलाज सीएचसी परिहार में किया गया है. कुत्ता अभी पकड़ा नहीं गया है, जिससे शहर के लोग सहमे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक परिहार के रहने वाले नितिश कुमार (12), पुजा कुमारी (5),राम अशीष महतो (80),राजा कुमार (6),चंदन झा(35), दिलकश अंसारी (18), इजराइल अंसारी (50) व तस्लीम अंसारी (30)को कुत्ता ने जख्मी कर दिया.कहा जा रहा है कि एक ही कुत्ते ने पूरे परिहार में आतंक मचा रखा है. पूरे दिन मोहल्ले के लोग सहमे रहे. कुत्ते के आतंक से लोग डरे हुए हैं. बच्चों को घर में ही रखना मुनासिब समझा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है