10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ व्रती के भेष में शराब का धंधा पड़ा महंगा, 774 बोतल सौंफी शराब जब्त, सात महिला तस्कर गिरफ्तार

राब तस्कर छठ महापर्व व विस चुनाव के महापर्व में भी तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर पुलिस को चकमा देकर शराब का धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

बथनाहा. शराब तस्कर छठ महापर्व व विस चुनाव के महापर्व में भी तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर पुलिस को चकमा देकर शराब का धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इन दिनों छठ व्रती के भेष में कई महिला तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देकर शराब की तस्करी किया जा रहा है, जिसका प्रमाण शुक्रवार को देखने को मिला, जब स्थानीय पुलिस ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रही सात महिला शराब तस्करों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने की है. स्थानीय थाना की एसआइ आरती कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस ने सीतामढ़ी-भिट्ठामोड़ एनएच-227 स्थित गोबरहिया पुल के समीप बने चेकपोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को सात महिला तस्करों को 774 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. महिला तस्करों की पहचान जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव, जैतपुर मोहल्ला निवासी रामस्वरुप मुखिया की करीब 40 वर्षीया पत्नी इंद्रा देवी, चुन्नू मुखिया की करीब 35 वर्षीया पत्नी तेतरी देवी, सूरज मुखिया की करीब 50 वर्षीया पत्नी सुनैना देवी, सुदेश मुखिया की करीब 45 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी, नथुनी मुखिया की करीब 52 वर्षीया पत्नी राजकुमारी देवी, वाया गांव निवासी फेकन मुखिया की करीब 18 वर्षीया पत्नी शोभा देवी, सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के राजोपट्टी निवासी स्व सुभराती की करीब 55 वर्षीया पत्नी जरीना खातून के रुप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel