रून्नीसैदपुर. थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार रात पोखरपुर गांव में तीन घरों में छापेमारी कर 21 लीटर देसी चुलाई शराब व 210 लीटर कच्चा शराब(मीठा घोल) जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामस्वरूप मांझी, पत्नी पानो देवी, योगी मांझी के पुत्र संजय मांझी एवं राजू मांझी की पत्नी मीना देवी के रुप में की गयी है. जब्त शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों तस्करों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार सुप्पी. थाने की पुलिस ने मंगलवार देर शाम मसाही गांव में शराब पीकर हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार संजय महतो बताया गया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने की है. भंडारी गांव से बाइक की चोरी, प्राथमिकी बेलसंड. थाना क्षेत्र के भंडारी गांव के वार्ड नंबर 12 में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति की बाइक(बीआर 06एइ 6603) चोरी कर ली. इस संबंध में बाइक मालिक शिवशंकर कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

