सीतामढ़ी. जानकी स्टेडियम, डुमरा में राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रशिक्षण के दौरान महिला खिलाड़ियों को विहंगम एक्यूप्रेशर थेरेपी संस्थान के संचालक डॉ सुनील कुमार सुमन द्वारा ” जीवन अमृत ” नामक जूस पिलाया गया. साथ ही इसकी विशेषता के बारे में जानकारी दी गई. डॉ सुमन ने बताया कि खंडेलवाल विधि से निर्मित जीवन अमृत शरीर में ताकत देता है और थकान दूर करता है. यह दिमाग को तरों-ताजा बनाए रखता है. हृदय की घबराहट दूर रखता है. भूख लगती है. पाचन प्रकृति को मजबूत बनाता है. हरियाणा से पहुंची प्रशिक्षक ज्योति कुमारी ने भी अमृत पेय की सराहना की. कोच मेनका कुमारी व कबड्डी संघ के संरक्षक पंकज कुमार सिंह ने डॉ. सुनील सुमन को जीवन अमृत पिलाने के लिए बहुत धन्यवाद दिया. बताया गया कि इस अमृत के निर्माता मनोज खंडेलवाल है. मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी जूही कुमारी, हिमांशु शेखर व अजय कुमार ने भी जीवन अमृत का उपयोग किया और डॉ. सुमन को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है