डुमरा. कला, संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम रिची पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह युवा महोत्सव कला के विभिन्न विधाओं के प्रतिभाओं को विशेषकर सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले के लिए एक अच्छा मंच है. इसमें सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इससे वे अपनी कला का प्रदर्शन राज्य व राष्ट्र स्तर पर कर सकते हैं. डीएम ने कहा कि समूह लोक गीत, समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकारी, वकृता व नवाचार विज्ञान विधाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. उन्होंने जिले की महान लोक संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह धरती ही लोक संस्कृति की धरती है. यहां गायन व वादन की भी समृद्ध लोक परंपरा रही है. ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला स्तरीय युवा उत्सव से सभी विधाओं में योग्य प्रतिभागी चुने जाएंगे जो आगे चल कर राज्य व देश के स्तर पर जिले का नाम रौशन करेंगे. इसमें सफल प्रतिभागियों के चयन के लिए चयन समिति बनाई गई है. सभी चयनित सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे.
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए डीएम ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया व युवा कलाकारों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप अपने मन में किसी तरह की घबराहट नहीं रखें. पूरे उत्साह के साथ युवा उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं. जिस विधा में आप भाग लेंगे, उसमें पूरे उत्साह के साथ अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करें. उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से भी आप अच्छी चीजें सीखने का सुझाव दिया. उन्होंने प्रतिभागियों से अपनी कला का अपने स्तर से बेहतर प्रदर्शन करने व प्राप्त रिजल्ट को स्वीकार करने की अपील की. इस मौके पर डीडीसी संदीप कुमार अपर समाहर्ता संजीव कुमार, डीइओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, डीपीआरओ कमल सिंह व प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा आशुतोष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

