रीगा. थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव के गोपाल कुमार के पत्नी सरिता देवी ने पति के हत्या कर देने के नीयत से अपहरण कर लेने की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि पति जीवकोपार्जन हेतु दिल्ली में रहते हैं. दुर्गा पूजा के अवसर पर छुट्टी मिलने के कारण एक अक्टूबर को आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए ट्रेन पकड़े थे और दो अक्टूबर को रात्रि नौ बजे सीतामढ़ी उतारे उनसे मोबाइल पर बातचीत हुई तो वह बोले तुरंत घर आ रहा हूं. विलंब होने पर पुनः 10 बजे रात में उनके मोबाइल पर फोन किया तो उधर से कोई अन्य व्यक्ति बोला आपके पति रीगा चौक पर मिठाई खरीद रहे हैं. मैं उनका मित्र हूं. कुछ देर बाद मोबाइल बंद बताने लगा. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में उसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

