20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा में अपह्त लड़की 24 घंटे में बरामद, युवक गिरफ्तार

पुनौरा थाने की पुलिस टीम ने शादी की नीयत से अपह्त लड़की को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया.

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस टीम ने शादी की नीयत से अपह्त लड़की को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया. तपस्वी नारायण रेलवे हॉल्ट के पास से सूचना के आधार पर लड़की की बरामदगी की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपित युवक मेजरगंज थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी कृति लाल राय के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में लड़की के दादा ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छह कांडों में जब्त 603.8 लीटर शराब का विनष्टीकरण

सुप्पी. स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को कुल छह कांडों में जब्त 603.8 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया. इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ कृष्ण प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, चौकीदार पुर्णेंदू सिंह, पप्पू यादव, राजेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

चोरी मामले का आरोपित व्यक्ति गिरफ्तार

सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात कड़हरवा गांव में छापेमारी कर गृहभेदन व चोरी मामले में आरोपित दिनेश राम के पुत्र कमल राम को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने इसकी पुष्टि की है. आरोप है कि गांव के ही अनिल महतो के घर में सेंध मारकर लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें