पुपरी. पुलिस ने अपह्त नाबालिग लड़की को जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया. इस संबंध में अपह्ता की मां ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले के अनुसंधानकर्ता पुअनि विजेंद्र नारायण ने उक्त लड़की की बरामदगी की है. पुलिस को पूछताछ में लड़की ने बताया है कि उसने स्वेच्छा से शादी कर ली है. पुलिस ने बरामद लड़की को न्यायालय में प्रस्तुत किया. दर्ज प्राथमिकी में नारायणपुर निवासी आलिया देवी, भोरिल सदा, इंदु सदा व सुरेश सदा को नामजद आरोपी बनाया गया है. अलग-अलग मामलों के दो अपह्ता बरामद, आरोपित गिरफ्तार बोखड़ा. थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग अपहरण के मामले में अपहृता को बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताते चले कि बोखड़ा थाना कांड संख्या 143/25 की अपहृता को थाने की पुलिस ने चंडीगढ़ के एक गांव से बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपित खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी निवासी सुनील कुमार, मां दुलिया देवी व पिता अशोक राम को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, थाना कांड संख्या 204/25 की अपहृता को बरामद कर लिया है. आरोपित छोटी सौरिया निवासी कृष्णनंदन कुमार, मां बेबी देवी व पिता सुरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बरामदगी व गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

