बथनाहा/मेजरगंज. भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को मुबारकपुर, चैनपुर, डंगराहा, डुमरी कला, डुमरी खुर्द, बराही, बेलाही जयराम इत्यादि कई सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने एनडीए के भाजपा प्रत्याशी इं अनिल कुमार के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की. सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार बनाए रखने के लिए एनडीए सरकार का पुनः आना आवश्यक है. कहा कि आने वाले समय में बिहार को विकास के नए पथ पर आगे ले जाना एनडीए का लक्ष्य है. मौके पर अमिताभ गुंजन चुन्नू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमरनाथ व संजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे. इधर, भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने भी अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ शनिवार को क्षेत्र का तूफानी दौरा कर अपने काम गिनाये व आगामी विजन को बताते हुए अपने पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने दावा किया कि उन्हें जनता का जो भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है, इससे स्पष्ट लगता है कि इस बार भी रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

