19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: जिला जज ने मंडल कारा का निरीक्षण कर किचन में व्यंजन सूची लगाने का दिया निर्देश

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष उदयवंत कुमार ने शनिवार को मंडल कारा शिवहर का निरीक्षण किया.

शिवहर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष उदयवंत कुमार ने शनिवार को मंडल कारा शिवहर का निरीक्षण किया.जहां निरिक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव ललन कुमार रजक एवं जेल अधीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी की उपस्थिति में जिला जज ने स्वयं सभी वार्डों का बारी- बारी से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में चार बंदियों का आयु 18 वर्ष से कम प्रतीत होने के कारण जिला जज ने संबंधित न्यायालय को अवगत कराने का निर्देश दिया तथा जिला जज ने उप मुख्य कानूनी सहायता परामर्शदाता जया सिंह को निर्देश दिया कि किशोर दिखने वाले बंदियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के समक्ष प्रस्तुत करें.ताकि उचित कानूनी सहायता प्रदान की जा सकें.वही जिला जज ने कारा के अन्दर स्थित किचन का भी निरीक्षण किया और व्यंजनो की सूची नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र व्यंजनो की सूची लगाने का निर्देश दिया गया. जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रतिदिन बंदियों को निर्धारित समय सारणी के अनुसार (रेडियो दोस्ती) के माध्यम से कार्यकम प्रसारण की जाती है.साथ ही कम्प्यूटर साक्षरता अभियान के तहत 16 बंदियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दी जा रही है.इसके अलावा जरूरत मंद बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करायें जाते है.उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2025 में बंदियों को स्वावलंबि बनाने हेतु कुल 54 बंदियों को मशरूम की खेती एवं अगरबत्ती बनाने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है.साथ ही बीमार कैदियों की उचित उपचार के लिए नियमित जांच कराया जाता है.कहा कि वर्तमान में कुल 341 बंदियों को संसिमित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel