सीतामढ़ी. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नव नियुक्त प्रधान शिक्षक को प्रभार नहीं सौंपा जा रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सज्जन आर ने गंभीरता लिया है और डीइओ को पत्र भेजकर कार्रवाई करने को कहा है. जारी पत्र में कहा है कि बिहार राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2021 (यथासंशोधित) के अधीन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधानाध्यापक को प्रभार नहीं प्राप्त होने के संबंध में विभिन्न जिलों से सूचनाएं प्राप्त हो रही है. विभाग को सूचनाएं मिली है कि पूर्व से मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, जो उत्क्रमण के पश्चात उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे थे, उनके द्वारा प्रभार नहीं दिया जा रहा है. निदेशक ने स्पष्ट किया है कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय अलग-अलग इकाई के रूप में है एवं उनका यू डायस कोड भी अलग-अलग है. निदेशक ने डीइओ को जिला अंतर्गत ऐसे मामलों में अथवा किसी अन्य कारण से भी नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को प्रभार न मिलने की स्थिति में यथाशीघ्र विद्यालय का संपूर्ण प्रभार हस्तगत कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

