शिवहर . आगामी 13 दिसंबर को सिविल कोर्ट शिवहर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफल तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के अध्यक्ष उदयवंत कुमार के निर्देश पर डीएलएसए के सचिव ललन कुमार ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की.बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम की उपस्थिति में सभी थानाध्यक्षों को विभिन्न न्यायालयों और लोक अदालत से निर्गत नोटिस को पक्षकारों को ससमय तामिला कराने का निर्देश दिया गया.ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों का निष्पादन निःशुल्क एवं त्वरित निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

